New Update
/anm-hindi/media/post_banners/6p9ajFuGJryINgwrVj95.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर है। यहां बीते 24 घंटे में 41,457 मामले दर्ज किए गए। जबकि इसके बाद महाराष्ट्र में 39,207 मामले, केरल में 28,481 मामले, तमिलनाडु में 23,888 मामले और गुजरात में 17,119 मामले सामने आए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)