राजस्थान में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

author-image
New Update
राजस्थान में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान में धीमी गति से चलने के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण का ग्राफ कुछ धीमा दिखाई दे रहा था, जिस कारण से लोगों में लापरवाही का आचरण शुरू हो गया, कोविड प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर सामूहिक आयोजन किए जाने लगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम तक प्रदेश में 9,711 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई, ये आंकड़े मामले की गंभीरता को दर्शाती है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में 2,358 नए मामले सामने आए वहीं जोधपुर में 801, उदयपुर में 677, पाली में 569, अलवर में 568, कोटा में 563, भरतपुर में 536, हनुमानगढ में 426,चित्तौड़गढ़ में 380 तथा बीकानेर में 358 संक्रमित मिले।