क्या इजराइल में लग रहीं वैक्सीन की चौथी डोज?

author-image
New Update
क्या इजराइल में लग रहीं वैक्सीन की चौथी डोज?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका और यूरोप में इस ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ा है। इजराइल ने इन स्थितियों से बचने के लिए ही पिछले महीने अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी डोज लगाना शुरू कर दिया था। हालांकि, इजराइल अस्पतालों की तरफ से आई शुरुआती रिपोर्ट बूस्टर डोज के लगातार इस्तेमाल की तरफ निराशा बढ़ाने वाली दिखती है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज भी ओमिक्रॉन के खिलाफ सीमित सुरक्षा ही देती है।