तमिलनाडु का जोड़ा करेगा ये कारनामा

author-image
New Update
तमिलनाडु का जोड़ा करेगा ये कारनामा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के दिनेश एसपी व नागानंदिनी रामास्वामी की शादी भारत में मेटावर्स पर होने वाला पहला वैवाहिक आयोजन होगा। नागानंदिनी के दिवंगत पिता भी इसमें अवतार के रूप में शामिल होंगे। दरअसल, मेटावर्स एक 3डी डिजिटल दुनिया है, जहां ऑग्मेंटेड रिएलिटी, वर्चुअल रिएलिटी और ब्लॉक चेन तकनीकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया जाता है। बता दें पिछले साल अमेरिका में ट्रेसी व डेव ने मेटावर्स पर शादी की, जो ऐसी पहली शादी थी।