New Update
/anm-hindi/media/post_banners/38TCx4UdQMjXD08WmFLd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के देवघर जिले से पुलिस ने 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सूचना के आधार पर जिले के जगदीह गांव और बाबूपुर गांव में छापेमारी की, जहां से साइबर अपराध में लिप्त 13 लोग पकड़े गए। देवघर के डीएसपी सुमित प्रसाद के मुताबिक, आरोपियों के पास से कुल 21 मोबाइल फोन और 32 सिम कार्ड बरामद किए गए। फिलहाल, सभी से पूछताछ करके और जानकारी एकत्रित की जा रही है।