यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने कैंपेन सांग लांच किया

author-image
New Update
यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने कैंपेन सांग लांच किया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने कैंपेन सांग लांच किया है। जिसके शुरुआती बोल हैं... जनता है जनार्दन, सुन लो यूपी के जन-जन, कमल का ही बटन दबाना भूल नहीं जाना रे...। गाने में पूर्ववर्ती सपा सरकार को भ्रष्टाचार और माफियाराज का संरक्षक बताते हुए भाजपा को वोट करने की अपील की गई है।