इंस्टाग्राम पर मिला था शादी का जोड़ा

author-image
New Update
इंस्टाग्राम पर मिला था शादी का जोड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु का एक जोड़ा मेटावर्स पर अपनी शादी की दावत देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह जोड़ा पहली बार इंस्टाग्राम पर ही मिला था ऐसे में उन्हें लगा कि उनकी शादी की दावत का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता है। इस तरह शादी की दावत का विचार दिनेश के दिमाग में आया था, जिसे जनगानंदिनी ने स्वीकार किया है। जोड़ा 6 फरवरी को तमिलनाडु के सिवालिंगापुरम गांव में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। दिनेश एसपी और जनगानंदिनी रामास्वामी की शादी की दावत होगवर्ट महल के भोजन कक्ष के आभासी क्वार्टर में आयोजित होगी। जनगानंदिनी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, वहीं दिनेश आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट के तौर पर काम करते हैं। दिनेश का मानना है कि वह ब्लॉकचैन को लेकर हमेशा से उत्सुक रहे हैं और आभासी दुनिया के विचार के पीछे ब्लॉक चैन का सिद्धांत ही काम करता है।