घर-घर जाकर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत

author-image
Harmeet
New Update
घर-घर जाकर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सोमवार से अंडाल की स्वयंसेवी संस्था एमिस अंडाल ब्लाक प्रशासन, अंडाल ब्लाक स्वास्थ्य केंद्र और अंडाल पुलिस ने जो शारीरिक रूप से बीमार वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग एवं बेघर लोग हैं उनके टीकाकरण की पहल की है। जो भी कई स्वास्थ्य केंद्रों या टीकाकरण शिविरों में नहीं पहुंच सके उनके लिए घर-घर जाकर टीकाकरण कार्यक्रम हाल ही में शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा। संगठन के अनुसार ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में 500 लोगों की पहचान की गई है और आज से उनका टीकाकरण किया जाएगा। किशनगढ़ में संजय सिन्हा नामक एक व्यक्ति ने बताया कि खुराना के टीकाकरण के साथ पहले दिन से जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि उनको महसूस हुआ कि कोरोना को फैलाने में जो बेघर लोग हैं जो इधर-उधर घूमते रहते हैं उनका सबसे बड़ा हाथ है इस वजह से उन लोगों को वैक्सीन देने की सबसे ज्यादा जरूरत है इसी सोच के मध्य नजर रखते हुए उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से बात की। उनका कहना है कि आज वैक्सीन लगाकर उनको काफी अच्छा लग रहा है जब उनसे पूछा गया कि इससे पहले उन्होंने वैक्सीन क्यों नहीं लगाई थी तो उन्होंने कहा कि चुंकि वह इधर-उधर घूमते रहते हैं इसीलिए उन्होंने आज तक वैक्सिन नहीं लगाई थी।