तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर मांगी माफी

author-image
New Update
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर मांगी माफी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कई हफ्ते पहले कांग्रेस छोड़ के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे गोवा में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एलिक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंको। एलिक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंको ने समर्थकों और शुभचिंतकों से अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को लेकर की गई 'गलती' पर माफी मांगी। रविवार को बिना कारण बताए तृणमूल से भी नाता तोड़के उन्होंने सोमवार संकेत दिया कि वह फिर से कांग्रेस पार्टी में वापस आ रहे हैं।

सोमवार को लॉरेंको ने बताया है कि ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल होना उनकी 'गलती' थी और अब वह पुराने व्यक्ति की तरह रहना चाहते हैं जिसपर लोग भरोसा करते हैं। मैं तृणमूल में शामिल होके कई दोस्तों, करीबियों व समर्थकों को आहत किया और मैं अपने परिवार के सदस्यों को भी आहत किया हूँ , जो मेरे हर अच्छे-बुरे समय में साथ खड़े रहे है। कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने मुझे दोबारा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को कहा है। मैं अपने लोगों की बात सुनूंगा कि वे क्या कहते हैं।