प्रेस क्लब बंद करना आजादी को दबाने की कोशिश

author-image
New Update
प्रेस क्लब बंद करना आजादी को दबाने की कोशिश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कश्मीर प्रेस क्लब के नए प्रबंधन ने उसके एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने का हवाला देते हुए रविवार को केपीसी परिसर को बंद कर दिया है। कश्मीर प्रेस क्लब के मुख्य द्वार पर लगे एक नोटिस में कहा गया है कि क्लब के एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण क्लब बंद किया गया है। सभी सदस्यों को एक ईमेल भेजकर अगले एक हफ्ते तक पोलो ग्राउंड एरिया के पास स्थित इस क्लब में नहीं आने की सलाह दी गई है। ''एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' और अन्य पत्रकार संगठनों ने क्लब पर 'जबरन नियंत्रण' हासिल किए जाने की निंदा करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर में प्रेस की आजादी को दबाने की लगातार जारी कोशिश का हिस्सा बताया।

क्लब के प्रबंधक सजाद अहमद ने बताया है कि क्लब के चौकीदार ने बताया कि अंतरिम निकाय के दो सदस्यों ने उसे क्लब के द्वार बंद करने और किसी को अंदर आने की अनुमति न देने का निर्देश दिया है। क्योंकि एक सदस्य संक्रमित पाया गया है।