अक्षय कुमार छुट्टियां मनाने पहुंचे रणथम्भौर

author-image
New Update
अक्षय कुमार छुट्टियां मनाने पहुंचे रणथम्भौर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार परिवार के साथ छुट्टियां बिताने राजस्थान आये हैं। अक्षय कुमार रविवार को सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथम्भौर पहुंचे। अक्षय का यहां तीन दिन रुकने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। अक्षय कुमार यहां एक लग्जरी होटल में रुके हैं। आज वे रणथम्भौर टाइगर नेशनल पार्क जायेंगे। अक्षय ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपने कार्यक्रम की जानकारी साझा की है। अक्षय ने लिखा कि मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना और पेड़ों की ठंडी हवाएं एक अलग ही खुशी है अपने बच्चे को ये सब महसूस करवाने में, अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पर सुहागा।