UP में कोरोना के 17185 नए मामले, 10 की मौत

author-image
New Update
UP में कोरोना के 17185 नए मामले, 10 की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17,185 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। 8802 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस दौरान प्रदेश में कुल 2,57,694 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,03,474 हैं.17185 नए मामलों में लखनऊ में सबसे ज्यादा 2392, गाजियाबाद में 2099, गौतम बुद्ध नगर में 1498 और मेरठ में 1206 नए मामले दर्ज किए गए।