New Update
/anm-hindi/media/post_banners/fuX9PYC1L6wB3EFSQnyS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 41327 नए मामले सामने आए जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 2,65,346 हो गई है। रविवार यहां ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 1,738 हो गई।