New Update
/anm-hindi/media/post_banners/rFbQtCRtuSVPlIai0cAo.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 58 हजार 89 ( 2,58,089) नए मामले आए और 385 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग स्वस्थ भी हुए। बता दें कि आज, कल की तुलना में 13 हजार मरीज कम आए हैं। रविवार को बीते 24 घंटे में दो लाख 71 हजार 202 मामले सामने आए थे।
सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)