New Update
/anm-hindi/media/post_banners/l2xu1CvTPWpQSdSIpQtk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। लगातार दूसरी बार ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी विशेष भाषण देंगे और विश्व के हालात पर चर्चा करेंगे।
यह आयोजन 17 से 21 जनवरी तक वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी के अलावा इस शिखर सम्मेलन में कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसमें जापान के पीएम किशिदा फुमियो, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इजराइल के नफ्ताली बेनेट व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन समेत अनेक वैश्विक नेता भी प्रतिभाग करेंगे।