New Update
/anm-hindi/media/post_banners/slELGjqbCD7Ul2paGXpG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के किशनगंज में रहने वाले एक लकड़हारे के हाथ एक खजाना लग गया, जिसे पाकर वह रातोंरात करोड़पति बन गया। अब जिला प्रशासन ने लकड़हारे की जांच के आदेश दिए हैं। मामला टेउसा पंचायत का है। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिल गया। इसकी वजह से वह रातोंरात अमीर हो गया। वहीं लोग कह रहे हैं कि लतीफ ने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपये जीते हैं। चर्चा है कि अमीर बनने के बाद लकड़हारे ने अपने सात रिश्तेदारों को बाइक भी तोहफे में दी। वहीं गांव में कई बीघा जमीन, नया टैक्टर भी खरीदा। इतना ही नहीं घर का निर्माण भी शुरू करा दिया। हालांकि, जांच की खबर पाते ही लकड़हार व उसका पुत्र अंडरग्राउंड हो गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)