लगातार बारिश से डूबी धान की जमीन

author-image
New Update
लगातार बारिश से डूबी धान की जमीन

टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान जिले में कल से बारिश हो रही है। जिले के आसपास के इलाको के लोग दहशत में दिन बिता रहे हैं। तुम्नी पांडबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक की एक सहायक नदी है। भारी बारिश के कारण लाउदोहा, बालिजुरी, मधाईपुर, गोगला और अन्य क्षेत्रों की धान की जमीनों में तुमनी का पानी भर गया। क्षेत्र की अधिकांश धान की जमीन पानी में डूबी हुई है। बलिजुरी क्षेत्र के किसान नब बागदी ने बताया कि तुमनी के पानी में उनकी धान की जमीन के सारे बीज डूब गए है। गरीब किसान घाटे में है। उधर, दुर्गापुर के फरीदपुर प्रखंड के काली नगर के ग्रामीण तुमनी के पानी से संकट में हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार गांव की सड़कें, पानी के नल सभी पानी में डूबे हुए हैं। बारिश बढ़ने के साथ ही तुमनी में जलस्तर बढ़ने लगा और पानी गांव के घरों में घुसने लगा। ग्रामीण दहशत में हैं। प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने कहा कि पंचायत और प्रखंड प्रशासन की एक टीम पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है। सुजीत मुखर्जी ने कहा कि क्षेत्र का मुख्य जल निकासी नाला गंदा पानी से भरा है। उन्होंने आश्वासन दीया कि दोपहर तक गांव में स्थिति सामान्य हो जाएगी।




अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews