हॉलीवुड एक्टर में मिला सच्चा प्यार

author-image
New Update
हॉलीवुड एक्टर में मिला सच्चा प्यार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की लाडली इकलौती बेटी दिशानी चक्रवर्ती ने अपने बॉयफ्रेंड संग कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। दिशानी को अपना सच्चा प्यार मिल गया है। हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक में अपना सच्चा साथी मिला है दिशानी चक्रवर्ती को। एक साल हो गए हैं इस प्यार को शुरू हुए। दिशानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार पिक्चर्स की एक सीरीज साझा की है और बॉयफ्रेंड संग खास तस्वीरें साझा कर दिल की बात लिख दी है। फैंस समेत सितारों को भी कपल को एनिवर्सरी की बधाइयां देते हुए लव और हार्ट वाले इमोजी के जरिए प्यार बरसाते पाया गया है। एक फोटो में दिशानी अपने प्यार को किस करती नजर आ रही हैं।