दिल्ली में कोरोना

author-image
New Update
दिल्ली में कोरोना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में कोरोना के क्या हालात हैं इसकी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि आज कोरोना के नए मामलों में चार हजार तक की गिरावट आ सकती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में पीक आ चुका है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि शनिवार को नए कोविड मामलों में चार हजार तक की गिरावट आएगी और संक्रमण दर 30 फीसदी तक रह सकता है। उन्होंने कहा कि बीते 5-6 दिनों में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है। यह संकेत है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आएगी।