स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपने जन्मदिन पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने पहले चरण की 53 सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस दौरान मायावती समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि सपा दलित विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मैंने जितने भी दलित महापुरुषों पर जिले बनाए या योजनाओं का नाम दलित महापुरुषों के नाम पर रखा उन सभी को अखिलेश ने अपनी सरकार में बदल दिया।