समाजवादी पार्टी के खिलाफ हुई एफआईआर

author-image
Harmeet
New Update
समाजवादी पार्टी के खिलाफ हुई एफआईआर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के खिलाफ धारा 144 तोड़ने और महामारी एक्ट के तहत एफआईआर हुई है। शुक्रवार को सीएम योगी की कैबिनेट का हिस्‍सा रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य और डॉ धर्म सिंह सैनी समेत कई विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा था। इस दौरान कार्यालय में जमकर भीड़ उमड़ी थी।

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की रैली बिना अनुमति के हो रही है और इस में आचार संहिता का उल्लंघन, कोविड-19 का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में FIR दर्ज कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसमें नियम कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।