खास काजोड़ा स्कूल में शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण

author-image
New Update
खास काजोड़ा स्कूल में शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण

टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: अब सरकार बच्चों के टीकाकरण पर ध्यान दे रही है। शुक्रवार से अंडाल ब्लॉक के खास काजोड़ा हाई स्कूल में किशोरों का टीकाकरण शुरू किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक सुदीप चक्रवर्ती ने बताया कि स्कूल में शुक्रवार से टिका का कैंप लगाया गया है जो 14, 15 एवं 17 जनवरी तीन दिनों का होगा। सरकार के इस पहल के लिए स्कूल प्रशासन उनका आभारी है। संक्रमण से बच्चों को ज्यादा खतरा है इस कारण सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहिए। स्कूल का कोई बच्चा टीका से वंचित ना रहे इसे लेकर स्कूल प्रशासन काफी सजग है। सभी बच्चों को टीके की सूचना दी गई है। शिविर के पहले दिन टीका लेने आए बच्चों में उत्साह देखा गया। अगर कोई बच्चा किसी कारणवश शिविर के दौरान टीका देने से वंचित रहा तो ऐसे बच्चों को शिविर के बाद भी स्पेशल कैंप के माध्यम से टीका प्रदान किया जाएगा।