स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बृहस्पतिवार की शाम जूनियर डॉक्टरों ने एमएस आफिस के पास से मार्च निकाला। बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में एमएस पर पिटाई का आरोप लगाकर छह दिन से कामकाज ठप कर धरने पर बैठे है नर्सिंग अफसरों। अब उनके विरोध में जूनियर डॉक्टर उतर आए हैं। सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में नर्सिंग अफसरों के धरना स्थल के सामने पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी और उन्होंने नर्सिंग आफिसरों के आरोप को गलत बताते हुए धरने पर सवाल खड़ा कर दिया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने नर्सिंग अफसरों के द्वारा धरने पर बैठेने पर भी छह दिन बाद भी कोई फैसला नहीं ले पाए है।