मीटर रीडिंग कम करने पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज

author-image
New Update
मीटर रीडिंग कम करने पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिजली कंपनी के जांच अभियान नें मीटर से छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिउक दो युवक रुपये लेकर ये काम करते हैं। लोगों के मीटर रीडिंग कम करने के लिए वह दोनों युवक रुपये लेते है। सख्ती से पूछताछ के बाद एक व्यक्ति ने यह बात बताया और पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर लिया है।

कई उपभोक्ता कम बिजली बिल के लिए पैसे देकर मीटर में छेड़खानी करवा रहे हैं और इस बजहा से बिजली विभाग को लाखों रुपये के राजस्व की नुकसान हो रही है। इसको लेकर बिजली कंपनी जांच अभियान चलना शुरू किए और जिसके बाद बुधवार को कुछ जगह मीटर टैंपरिंग के मामले सामने आए। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उपभोक्ताओं ने मीटर टैंपरिंग करने वालों के नाम बताए।

एई शरद महोबिया, जेई धनराज सूर्यवंशी ने कोतवाली थाने पहुंचकर दोनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत करने के साथ ही धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।