स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अखिलेश यादव ने टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के नामों पर फैसला लेने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। भाजपा के विधायक और मंत्री अगर आ रहे हैं तो हम उनका स्वागत कर रहे हैं। कुछ लोग हमारे यहां आ रहे हैं, तो कुछ हमारे यहां से जाएंगे भी। ऐसे में टिकट तय करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।