New Update
/anm-hindi/media/post_banners/rDfLvqAtdLxkahhbXNN6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान में भारत के प्रमुख मुक्केबाज कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के मुख्य कोच नरेंद्र राणा और कोऑर्डिनेशन कोच सीए कुट्टप्पा में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। यह दूसरी बार है कि जब पूर्व पुरुष मुख्य कोच कुट्टप्पा,कोविड-19 के कारण बीमार पड़े हैं। पिछले साल अप्रैल में कोरोना के घातक वैरिएंट डेल्टा की चपेट में आए थे।