New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Ivrn8f13Yrj55wJwRN1s.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर पंचायत अन्तर्गत फोकरडीह में बुधवार स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक एंव रोबस्टनेस क्लब का उद्घाटन बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के हाथों किया गया। इस दौरान बढ़ते ठंड को ध्यान में रख गरीबो में कंबल का वितरण किया गया। उद्धघाटन समाराहों में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, संगठन के सदस्य जयंत नाग, सुजीत दस्तीदार समेत संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)