स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के दो अधिकारी लुई लोज़ानो और एरिक मिशेल पर यह आरोप है कि इन लोगों ने ऑन ड्यूटी होते हुए भी अपना काम नहीं कर रहे थे और अपने इलाके में एक डकैती को होने दिया। उन पर यह भी आरोप है कि वे इस दौरान पोकेमॉन गो गेम में इतना बिजी थे कि वे अपने इलाके भी छोड़कर कही दूर चले गए थे। विभाग का यह भी कहना है कि इन लोगों ने हो रहे डकैती के मैसेज को सुना था उसके बाद भी वे अपने खेल के कारण मदद के लिए उस स्टोर्स पर नहीं गए थे। हालांकि इन पुलिसकर्मियों ने अपने पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा कि उन्हें मैसेज साफ नहीं मिल रहा था इसलिए वे मौका ए वारदात पर पहुंत नहीं पाए थे।