स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 09 जनवरी से शुरू कर दी है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 21 जनवरी 2022 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 320 रिक्तियां भरी जानी हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से ऑर्ट्स, कॉर्मस या साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार को असम राज्य का स्थाई निवासी होना भी जरूरी है।