रानीगंज : पेड़ गिरने से पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल

author-image
New Update
रानीगंज : पेड़ गिरने से पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के चार नंबर अमृतनगर कोलियरी इलाके मे एक घर पर पेड़ के गिर जाने से पांच साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीगंज के अमृत नगर के चार नंबर कोलियरी मे मह ईदु अंसारी नामक एक शख्स रास्ते के किनारे ईसीएल के एक पुराने आवास की मरम्मत कर अपनी पांच साल की बच्ची साएता परवीन के साथ रहते थे। पेशे से राजमिस्त्री मह इदु अंसारी साथ मे डीजे का भी काम किया करते हैं। पिछले दो दिनों की लगातार बारिश के कारण उनके घर पर एक पेड़ गिर गया। जिससे घर की दीवार टुटकर गिरने से बच्ची के सिरपर चोट आई है। साथ ही ईदु अंसारी के घर के सामान को भी नुकसान पंहुचा है।



अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews