स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 21,098 नए मामले आए और 19 मौतें दर्ज की गईं। यहां सक्रिय मामले बढ़कर 1,02,236 हुए। संक्रमण दर 32.35% पर पहुंचीं। वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के 14,473 नए मामले, आज 5 मौतें, सक्रिय मामले 73,260 पर।