ईसीएल क्षेत्र में चल रही पेड़ो की कटाई

author-image
New Update
ईसीएल क्षेत्र में चल रही पेड़ो की कटाई

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाना अंतर्गत ईसीएल मोहनपुर क्षेत्र के बिनोदकाटा के जंगल से दिन के उजाले में गैरकानूनी रुप से पेड़ों की कटाई जोड़ो पर की जा रही है। करीब 25 से 30 महंगे पेड़ों को काटा कर, वन विभाग एंव पुलिस को खुला अंगूठा दिखा कर वन माफियां पिकअप वाहन की मदद से पेड़ो को काट कर धुलाई कर रहे है। मंगलवार सुबह पेड़ो की कटाई की सूचना पा कर सालानपुर थाना के पहाड़गोड़ा कैंप पुलिस एंव वन अधिकारी सुमंत दास मौके पर पहुंचे जहाँ पुलिस को देख पेड़ो की कटाई कर रहे लोग मौके से फरार हो गये। ईसीएल क्षेत्र में चल रहे पेड़ो की अवैध कटाई एंव धुलाई को लेकर ईसीएल मोहनपुर के अधिकारी एससी मंडल ने बताया कि इसीएल द्वरा कोलियारी के विस्तार के लिए 2018 में वन विभाग से जंगल को साफ करने का अनुमति ली गई थी, जिसका ठिका एक ठेकेदार को दिया गया पर यहाँ जो बर्तमाम में पेड़ो की कटाई हुई है यह ईसीएल द्वरा नहीं कि गई है। एंव इस बिषय में जानकारी ली जा रही है।