कोरोना से बचाव के लिए करे इस मास्क का इस्तेमाल

author-image
Harmeet
New Update
कोरोना से बचाव के लिए करे इस मास्क का इस्तेमाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वायरस की एंट्री शरीर में न हो इसके लिए जरूरी है कि हम एक्सपर्ट के बताए तरीके से मास्क पहने। ज्यादातर डॉक्टर्स N95 मास्क या डबल मास्किंग की सलाह दे रहे हैं। N95 थोड़ा महंगा होता है लेकिन आपकी सुरक्षा के लिहाज से काफी इफेक्टिव माना जाता है। यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, N95 रिस्पिरेटर इस तरह से बना होता है कि इससे कोई एयरबोर्न पार्टिकल्स अंदर न जा पाएं। यह चेहरे पर बहुत चिपककर फिट होता है।