स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया भर में तेजी से अपना कोहराम मचा रहा है। लेकिन फिर भी दुनिया में इसको माइल्ड इंफेक्शन मानकर नजरअंदाज किया जा रहा है। किसी को ये बात पता ही नहीं है कि यह बिमारी का हल्का संक्रमण भी शरीर के अंगों को डैमेज कर सकता है। आपको बता दें कि हल्के लक्षण वाले किसी तरह के लक्षण ना होने वाले लोगों पर स्टडी की गई और रिजल्ट मिली है कि इन संक्रमितों में संक्रमित ना होने वाले लोगों के मुकाबले मीडियम टर्म ऑर्गेन डैमेज देखा गया है। लंग्स फंक्शन टेस्ट में फेफड़े का वॉल्यूम तीन प्रतिशत घट गया वायुमार्ग से जुड़ी दिक्कतें भी देखी गईं है, हार्ट की पम्पिंग पावर में औसतन 1 से 2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।