विमान से ट्रेन की हुई भिड़ंत, इस तरह बची पायलट की जान

author-image
New Update
विमान से ट्रेन की हुई भिड़ंत, इस तरह बची पायलट की जान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के कैलिफोर्निया में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक विमान अचानक ही असंतुलित होकर रेल पटरियों पर जा गिरा। चौंकाने वाली बात यह है कि क्रैश के बाद पायलट विमान के अंदर ही फंस गया था। हालांकि, इससे पहले कि ट्रेन विमान को टक्कर मारकर किसी की जान ले पाती, एक पुलिसवाले ने चौकसी दिखाते हुए पायलट को कुछ सेकंड्स पहले ही प्लेन से निकाल लिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।