स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल से मिलने मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंची। दरअसल विक्की यहां अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कैटरीना उनसे मिलने आईं और उन्होंने अपने शेफ को भी इंदौर ही बुला लिया। कैटरीना अपनी डाइट को लेकर बहुत सजग रहती हैं। इसी कारण से उन्होंने अपने शेफ को इंदौर बुलाया और उनके हाथ से बने खाने को ही खाया। कैटरीना के शेफ ने ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक उनके लिए सारी मील्स कुक करी।