ब्रिटेन के एक रेस्टोरेंट ने प्लेट में परोसा 'बतख का सिर'

author-image
Harmeet
New Update
ब्रिटेन के एक रेस्टोरेंट ने प्लेट में परोसा 'बतख का सिर'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर कोई देश अपने अजीबोगरीब खानपान को लेकर दुनियाभर में बदनाम है, तो वो है चीन। लेकिन ब्रिटेन के एक रेस्टोरेंट में इन दिनों एक ऐसी डिश परोसी जा रही है, जिसके बारे में जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। बीते दिनों रेस्टोरेंट में ग्राहक डर के मारे उस वक्त चीख पड़े, जब उनकी प्लेट में बत्तख का सिर ही सर्व कर दिया गया। इस अजीबोगरीब डिश की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स घबराए हुए हैं।