स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना की लहर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के नए 44 हजार 388 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 24 हजार 287 नए केस रजिस्टर हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित दिल्ली में पाया गया है।