स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब प्लांट लगाने के इच्छुक किसानों को लोन के लिए कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा। राजस्थान के किसानों को बैंकों से कर्ज मिलने में आ रही दिक्कतों के कारण यह गति नहीं पकड़ पा रही थी। ऐसे में कोलेटरल फ्री लोन की व्यवस्था की गई। ताकि प्लांट अधिक लगें।
तो अब राजस्थान के किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत बंजर व बेकार जमीन पर आधा किलोवाट से 2 मेगावाट तक के सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंकों से बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के भी लोन मिल सकेगा।