स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना संक्रमण के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। प्रदेश में इसे देखते हुए राज्य सरकार ने नए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। जिसके अंतर्गत राज्य में सभी प्रकार की राजनीतिक रैलियों और प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में रात्रि कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक है।