चीन के सामने पीछे हटने की शर्तें रखेंगे भारत का ये अफसर

author-image
New Update
चीन के सामने पीछे हटने की शर्तें रखेंगे भारत का ये अफसर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर पिछले करीब दो साल से तनाव जारी है। दोनों ही देश अब तक टकराव को खत्म करने के लिए 13 दौर की बातचीत कर चुके हैं, लेकिन इसमें कोई ज्यादा सफलता नहीं मिली है। इस बीच दोनों देशों की सेनाओं ने 14वें दौर की बातचीत के लिए 12 जनवरी की तारीख तय कर ली है। इस बार दोनों ही तरफ से नए कमांडर बैठक का नेतृत्व करेंगे। जहां चीन की तरफ से इस बैठक में दक्षिण शिनजियांग जिले के सेना प्रमुख जनरल यांग लिन शामिल होंगे, वहीं भारत की तरफ से बातचीत में 14 कोर कमांडर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता चीन के सामने पीछे हटने की शर्तें रखेंगे।