फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स की बरसात

author-image
Harmeet
New Update
फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स की बरसात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फ्लिपकार्ट पर 7 जनवरी यानी आज से बिग बचत धमाल सेल शुरू हो चुकी है जिसमें आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। आज हम स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स की बात कर रहे हैं। इस सेल से आप iFFALCON 126cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को 58,990 रुपये की जगह 16,621 रुपये में खरीद सकते हैं।

Read the Next Article

महिलाओं को देंगे आकर्षक लुक, देखिए कुछ खास डिजाइन

इस तरह के ट्रेडिशनल फ्लोरल नेकलेस डिजाइन 10 ग्राम सोने में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे। ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ही बेहद क्लासी टच भी देता है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Some special gold necklace designs will give attractive look to women

Some special gold necklace designs will give attractive look to women

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत में  हर तरह के फंक्शन में महिलाएं गोल्ड के गहने कैरी करना बेहद ही ज्यादा पसंद करती हैं, चाहे शादी ब्याह हो या कोई तीज, त्यौहार हो।  बहुत सी महिलाओं को गोल्ड नेकलेस पहनने का शौक होता है, तो कई शादीशुदा महिलाएं गोल्ड के मंगलसूत्र कैरी करती हैं। गोल्ड नेकलेस आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने के साथ ही आपको एक ट्रेडिशनल टच भी देती है। 

आज हम आपको कुछ खास गोल्ड नेकलेस के डिजाइंस दिखाएंगे जो सिर्फ 10 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे :

फूलों पर बेस्ड इस तरह के डिजाइंस हर तरह के आउटफिट्स के साथ मेल खाते हैं। इस तरह के ट्रेडिशनल फ्लोरल नेकलेस डिजाइन 10 ग्राम सोने में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे। ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ही बेहद क्लासी टच भी देता है।

ये चोकर डिजाइन के नेकलेस 8 से 10 ग्राम सोने में आराम से बनकर तैयार हो जाते हैं, इस तरह के गोल्ड के बेस पर कुंदन या डायमंड जड़े हुए नेकलेस भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप कुंदन और डायमंड की जगह अमेरिकन डायमंड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।