स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना की बढ़ती आकड़ो के बिच एक रहत भरी खबर मिली है। दरअसल, देश ने डेढ़ अरब टीकाकरण का लक्ष्य कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक के बीच हासिल कर लिया है। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि 'ऐतिहासिक प्रयास, ऐतिहासिक उपलब्धि। देश ने आज पीएम नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और स्वास्थ्य कर्मियों की अविरल मेहनत से 150 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।