New Update
/anm-hindi/media/post_banners/btpgL7Me5FH95yaYcLn1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 7 जनवरी 1961 को मुंबई में जन्मीं सुप्रिया पाठक ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है। पिछले 40 सालों से हिंदी सिनेमा का जाना-माना चेहरा रहीं सुप्रिया टीवी शो 'खिचड़ी' की हंसा हो या 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' की धनकौर, उनके हर किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्मों के साथ ही सुप्रिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। पहली शादी टूटने के कुछ सालों बाद ही सुप्रिया की मुलाकात एक्टर पंकज कपूर से हुई। दोनों में मोहब्बत हुई और फिर शादी। आपको बता दे सुप्रिया पंकज की दूसरी पत्नी हैं। पकंज और सुप्रिया के दो बच्चे हैं सना कपूर और रुहान कपूर। वहीं शाहिद कपूर उनके स्टेप सन हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)