HBD: किस्मत ने बना दिया एक्टर

author-image
New Update
HBD: किस्मत ने बना दिया एक्टर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इरफान खान हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत हैं जिन्हें सिनेमाप्रेमी कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने करीब 30 सालों तक अपने एक्टिंग से इंडस्ट्री पर राज किया। बेहतरीन काम के लिये इरफान खान को पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा जुका है। कितनी अजीब बात है न जिस एक्टर के एक्टिंग पर लोग तालियां बजाते नहीं थकते थे। वो असल में कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। जी हाँ इरफान खान एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी की वजह से एक्टर क्रिकेट को अपना करियर नहीं बना सके। इसके बाद शुरू हुआ इरफान खान का फिल्मी सफर।