इटली में पहली बार 2 लाख से ज्यादा केस

author-image
New Update
इटली में पहली बार 2 लाख से ज्यादा केस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मीडिया रिर्पोट के अनुसार, इटली में कोरोना के मामले में एक दिन के केस में नया रिकॉर्ड बना है। इटली में एक दिन पहले 189,109 केस दर्ज किए गए थे जबकि गुरुवार को कोरोना के 219,441 नए केस सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की दैनिक संख्या 231 से गिरकर 198 हो गई है। फरवरी 2020 में फैलने के बाद से इटली ने कोरोना वायरस से की वजह से 138,474 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक करीब 70 लाख मामले दर्ज किए जा चुके हैं।