स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तालिबान सरकार ने साफ लहजे में कहा है कि वह ड्यूरंड रेखा पर पाकिस्तान को किसी भी तरह की बाड़बंदी की अनुमति नहीं देगा और साथ ही पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है। शुरुआत में दोनों के बीच जितनी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही थी वहीं, अब दोनों के बीच दुश्मनी भी गहराते जा रही है। पाकिस्तान ने जिस तालिबान की मदद की अब वहीं उसके खून का प्यासा हो गया है। आने वाले समय में दोनों देशों में हालात बेहद खराब होते देखा जा सकता है।