बोलेरो ने बाइक में टक्कर मारी

author-image
New Update
बोलेरो ने बाइक में टक्कर मारी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज बृहस्पतिवार को दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर हरिपुर से रानीगंज की तरफ जा रहे थे। दुसरी तरफ पंजाबी मोड़ से एक बोलेरो हरिपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान भुतबंग्ला मोड़ के पास बोलेरो और बाईक की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो ने बाइक को करीब दो सौ मीटर से ज्यादा घसीट लिया। घटना के कुछ समय बाद बोलेरो चालक गाड़ी को रास्ते पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना केंदा फाड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।