/anm-hindi/media/post_banners/ekWYyPLK04qsF8GrVJfi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ममता बनर्जी 70 के दशक में कॉलेज में कांग्रेस पार्टी के जरिए राजनीति में सक्रिय हुई और बहुत जल्द पार्टी में उनका कद भी बढ़ गया। उन्हें महिला कांग्रेस का महासचिव बना दिया गया। इसके बाद 1984 में कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सोचा भी न हो। उस वक्त सीपीएम के सोमनाथ चटर्जी राजनीति के ऐसे दिग्गज थे जिन्हें हराना किसी भी नए राजनेता के लिए नाममुमकिन ही माना जाता था। लेकिन 1984 में ममता आम चुनाव में उतरी और जादवपुर लोकसभा सीट से उन्होंने सोमनाथ चटर्जी को हराया दिया। चुनाव जीतने के साथ ही ममता 1984 के आम चुनाव में भारत की सबसे कम उम्र की सांसद बनी। इसके बाद 1991 में राव सरकार में बनर्जी मानव संसाधन विकास, युवा मामले, खेल व महिला और बाल विकास राज्यमंत्री पद पर रही। 1996, 1999, 2004 और 2009 में ममता बनर्जी कोलकाता सीट से लोकसभा चुनाव जीती।