स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर जारी है। मौसम विभाग की तरफ से सर्दी के इस मौसम में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज हुई, दिल्ली एनसीआर में 5 से 8 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में भी बारिश का अनुमान है, दिल्ली में तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी है। फतेहपुर सीकर बीते दिन सबसे ठंडा जिला रहा। राजस्थान में मंगलवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। अनुमान है कि जिसकी वजह से राज्य में बारिश और ओलावृष्टि होगी। पहाड़ों में बर्फबारी का दौर भी जारी है।